सभी खबरें

Budget live:- 75 साल और उससे बडे पेंशनर्स को इनकम टैक्स नहीं भरना होगा

 

Budget live:- 75 साल और उससे बडे पेंशनर्स को इनकम टैक्स नहीं भरना होगा 

नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव :- बुजुर्ग नागरिकों के लिये बड़ी राहत की घोषणा की गईं है.. 75 साल और उससे बडे पेंशनर्स को इनकम टैक्स भरने से अब छूट दे दी गयी है.

Finance minister ने कहा कि मैंने परियोजनाओं, कार्यक्रमों, विभागों के लिए प्रदान किए जाने वाले आर्थिक कार्य विभाग के बजट शीर्ष में 44 हज़ार कोरोड़ रुपए से अधिक राशि रखी है। इस व्यय के अतिरिक्त हम राज्यों और स्वायत्त निकायों को उनके पूंजीगत व्यय के लिए 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि भी प्रदान करेंगे.

बीमा कंपनियों में निवेश की सीमा को बढ़ाया गया :-

बीमा अधिनियम 1938 में संशोधन करके बीमा कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 49% से बढ़ाकर 74% किया जाएगा.

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर राज्य में शुरू की जाएगी एक गैस पाइप लाइन परियोजना :-

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर राज्य में एक गैस पाइप लाइन परियोजना शुरू की जाएगी। एक स्वतंत्र गैस ट्रांसपोर्ट सिस्टम ऑपरेटर का गठन किया जाएगा.

ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को 30,000 करोड़ से बढ़ाकर 40,000 करोड़ किया गया 

वित्त मंत्री ने बताया कि ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को 30,000 करोड़ से बढ़ाकर 40,000 करोड़ किया जा रहा है। माइक्रो इरिगेशन फंड को 5,000 करोड़ से बढ़ाकर दोगुना करने का प्रस्ताव है.

 -स्वामित्व स्कीम में 1.8 लाख लोगों को कार्ड

– छोटे करदाताओं के लिए कमेटी बनेगी.

– हायर एजुकेशन कमीशन का गठन होगा

-लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button