सभी खबरें

Budget Live:- केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट, सड़क, बिजली ट्रांसमिशन लाईन और वेयरहाउस बेचने का फ़ैसला किया, यहां जाने इस बजट की बड़ी बातें

Budget Live:- केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट, सड़क, बिजली ट्रांसमिशन लाईन और वेयरहाउस बेचने का फ़ैसला किया, यहां जाने इस बजट में और क्या क्या है

नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:-  केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट, सड़क, बिजली ट्रांसमिशन लाईन और वेयरहाउस बेचने का फ़ैसला किया है.
 

कई सरकारी कंपनियों (उपक्रमों) के विनिवेश की बडी घोषणाएं इस budget में हुईं हैं. रेलवे डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर एसेट बेचेगी।एयरपोर्टस के अगले चरण की बिक्री जल्द होगी.GAIL, IOC, HPCL की पाइपलाइन एसेट बिकेंगे.

बजट की बड़ी बातें :-

रोड मंत्रालय को ₹1.18 लाख करोड का आवंटन होगा, रेलवे के लिए ₹1.1 Lk Cr का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है.

बहुत पुराने वाहनों को सक्रेप करने की स्कीम घोषित की गईं है.वॉलेंटरी व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी लॉन्च किया गया है.“20 साल पुराने निजी वाहन स्क्रैपिंग पॉलिसी में और 15 साल पुराने कमर्शियल वाहन स्क्रैपिंग में किये गए हैं.

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा कि अगले 3 साल में 3 हजार किमी नई सड़कें बनेंगी, बंगाल में ही नई सड़कों पर 25 हजार करोड़ खर्च होंगे! सड़क निर्माण के बडे काम तमिलनाडु और केरल में भी घोषित किये गये हैं..चुनावी राज्यों को बजट से सीधा फायदा पहुंचाया गया.

बजट के भाग एक का प्रस्ताव NationFirst के संकल्प को मजबूत करेगा

1. किसानों की आय दोगुनी करना
2. मजबूत बुनियादी ढाँचा
3. स्वस्थ भारत
4. बेहतर सुशासन
5. युवाओं के लिए अवसर
6. सभी के लिए शिक्षा
7. महिला सशक्तिकरण, और
8. समावेशी विकास

वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों के हित के लिए सरकार कार्यरत, FY20 में गेहूं के लिए ₹62,802 Cr दिए गए.

– लैंड मोनेटाइजेशन के लिए SPV बनाएंगे
– गेहूं किसानों को FY21 में ₹75,000 करोड़ से ज्यादा का भुगतान
– किसानों को लागत से डेढ़ गुना ज्यादा भाव दिया
– धान किसानों को FY21 में ₹1.7 लाख करोड़ से ज्यादा भुगतान.

 धान की भुगतान राशि 1,72,752 करोड़ होने का अनुमान। कृषि उत्पादों में 22 और उत्पादों को शामिल किया जाएगा!

बुजुर्ग नागरिकों के लिये बड़ी राहत की घोषणा की गईं है.. 75 साल और उससे बडे पेंशनर्स को इनकम टैक्स भरने से अब छूट दे दी गयी है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button