सतना में हुआ बड़ा हादसा, पेड़ से टकराई स्कूल बस, 25 से ज्यादा बच्चे जख्मी

- पेड़ से टकराई स्कूल बस
- बस का ड्राइवर नशे में होने की खबर
- ड्राइवर हुआ मौके से फरार
सतना :- सतना के बिरसिंहपुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
हादसे में 25 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसिंहपुर में इलाज के लिए ले जाया गया है।
सूचना मिलने के बाद बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि बस में जूनियर कॉन्वेंट और मां सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के बच्चे जाते थे। घटना के बाद स्कूल बस का ड्राइवर मौके पर फरार हो गया। बच्चों के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया।यह बात भी सामने आ रही है कि एक ही संचालक के ये दोनों स्कूल हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल बस का ड्राइवर शराब के नशे में था। जिसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंच गए और बस में फंसे बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने पर सभापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने घटना करने वाली बस को जब्त कर लिया है। चश्मदीदों का कहना है कि बस चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था। इसलिए हादसा हुआ है।