सभी खबरें

सतना : नगरीय क्षेत्र के लिए भूमि आवंटन विषयों के निराकरण संबंधी बैठक संपन्न

नगरीय क्षेत्र के लिए भूमि आवंटन विषयों के निराकरण संबंधी बैठक संपन्न
सतना/मैहर सेसे सैफी खान की रिपोर्ट – : 
 कलेक्टर  अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में नगरीय क्षेत्र सतना के लिए भूमि आवंटन के विषयों का निराकरण के संबंध में गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त  अमनबीर सिंह बैस, एसडीएम  पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह सहित नगरीय क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, पटवारी तथा नगर निगम स्मार्ट सिटी के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
         बैठक में कलेक्टर  कटेसरिया ने सिविल लाईन स्थित कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय को अन्यत्र शिफ्ट कराकर कार्यालय से रिक्त होने वाली भूमि नगरीय प्रशासन विभाग को हस्तांरित कर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य कराने, शहरी कचरा पृथकीकरण हेतु ट्रान्सफर स्टेशन के लिए चित्रकूट मार्ग में आयल डिपो के आस-पास या नागौद मार्ग में सोहावल के समीप खाली पड़ी भूमि का चयन कर उपयोग में लाने, सड़कों के चौड़ीकरण तथा शहर के सौदर्यींकरण हेतु समूचे शहर में सड़क के किनारे लगाए गए ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल तथा दूरसंचार विभाग के डिब्बों को हटाकर अन्यत्र व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। बैठक में राजेन्द्र नगर से धवारी मोड़ की नजूल भूमि पर नए सिरे से दुकानों का निर्माण कराकर आवंटित करने, दुकानदारों के व्यवस्थापन तथा अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए गए।
         बैठक में कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के एम.आई.जी. आवास के लिए आवंटित भूमि, आदर्श मार्केट का चौड़ीकरण, आदर्श मार्केट के सामने की दुकानों को रेल्वे की 10 फीट भूमि में पीछे कर निर्माण कराना, रोड का चौड़ीकरण संतोषी माता तालाब एवं बिड़ला के मध्य पीछे के भाग में स्टील अथार्रिटी ऑफ इंडिया के भूमि का हस्तान्तरण करने तथा ए.डी.बी. एरिया में पी.एम.ए.वाई. की साईड के समीप 5 एमव्हीए का विद्युत सबस्टेशन लगाने हेतु भूमि के आवंटन पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button