सभी खबरें

MP – सतना, मैहर और मझगवां विकासखंड की पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण , जानें सभी सीटों का हाल

सतना, मैहर और मझगवां विकासखंड की पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण , जानें सभी सीटों का हाल

मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट 

  • पंचायत आरक्षण प्रक्रिया मझगवां की 32 मैहर की 40 रामपुर बाघेलान की 43 पंचायतें अनारक्षित

सतना मैहर और मझगवां विकासखंड की पंचायतों में सरपंच पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया शनिवार मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज्य अधिनियम 1993 की धारा 17 की उपधारा 2,3,4 के साथ सह पठित मप्र पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 7 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सतेन्द्र सिंह कलेक्टर द्वारा प्रकाशित की गई।

ग्राम पंचायतों के आरक्षण में मझगवां विकासखंड की 32 तथा मैहर की 39 पंचायतें सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं।
अनसूचित जनजाति. मनटोलवा झुकेही धनेड़ी खुर्द तिघरा खुर्द ककरा,धरमपुर, सारंग, सभागंज, हिनौताकला, अमिलिया कला,जमताल, तिलौरा, डेल्हा आदि।
 अनसूचित जनजाति महिला. बिनैका, रोहनिया खुर्द, नकतरा, खेरवासानी, खैरा, अमदरा,पिपरा बरबंड, धतूरा, सढ़ेरा, बरेठी,पाला लटागांव,नरौरा आदि।
 अनसूचित जाति. गुगड़ी सेमरा, अमुवा, भटिगवां,मतवारा, गोरइयाकला, मड़ई, नादन शाप्र बेल्दरा आदि।
 अजा महिला. बिहराकला, जुड़वानी, चपना, बुढेरुआ, भैंसासुर, महेदर,पकरिया, चौपड़ा, बरा खुर्द, रैगांव आदि। अन्य पिछला वर्ग. अजवाईन
 मौदहा,झांझबरी कन्हवारा,मझगवां, पटेहरा, करैया बिजुरिया, नौगवां, पलौंहा, करौंदी कापनादन, नादन शिप्र, करतहा, हरदासपुर, कुड़वा आदि। अन्य पिछड़ा वर्ग महिला. डांडी करैया देवरी धनवाही सलैया देवरी रिगरा कंचनपुर बंशीपुर,भदनपुर दप,घुनवारा, जरियारी,धनवाही कला,पहाड़ी, जूरा,भमरहा आदि। सामान्य महिला. पिपराकला, हिनौता गजगौना, आमातारा, भरौंली, करौंदी उपाध्याय, गोरइया, खेरवाकला, उमरी फिफरी, कोयलारी, सुहौला, पथरहटा, करूआ, मगरौरा, जोवा, इटमा भेड़ा, पोंड़ी, सोनवारी, रिवारा,बरहिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button