सभी खबरें

सतना : मुख्यमंत्री बाल श्रृवण उपचार योजना ने लौटाई माही की मुस्कान

मुख्यमंत्री बाल श्रृवण उपचार योजना ने लौटाई माही की मुस्कान
सतना से सैफी खान की रिपोर्ट : –
 तीन वर्षीय जन्मजात श्रवण बाधित माही मिश्रा पुत्री  भीष्मदेव मिश्रा निवासी ग्राम रानीपुर पोस्ट-नरदहा जिला-सतना को मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर  अजय कटेसरिया द्वारा श्रृवण यंत्र प्रदान किया गया। कु.माही के पिता भीष्मदेव ने बताया कि मेरी पुत्री जन्म से ही न सुन सकती है, न ही बोल सकती है। श्रृवण यंत्र के माध्यम से श्रृवण क्षमता बढ़ेगी। 
    उल्लेखनीय है कि श्रृवण यंत्र लगाने के 6 माह बाद यदि श्रृवण बाधित बच्ची के सुनने की क्षमता में सुधार नही होता है तो ऐसे बच्चों का काक्लियर इम्प्लांट किया जाता है। शून्य से पांच वर्ष तक के पीडि़त बच्चों को काक्लियर इम्प्लांट ऑपरेशन पूर्व श्रृवण यंत्र प्रदाय किया जाता है। श्रृवण बाधित पीडि़त बच्चों का पंजीयन जिला चिकित्सालय में किया जाता है। पंजीयन उपरांत आवश्यकतानुसार इलाज/उपचार किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button