सभी खबरें
फ्लोर टेस्ट से पहले ही गिर गए BJP के सारे विकेट, संजय बोले- उद्धव ठाकरे बनेंगे सीएम
- शाम को फिर एक बार होगी तीनों दलों की बैठक
- उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना जाएगा
महाराष्ट्र में बहुमत का पलड़ा किस ओर झुकेगा इस सवाल पर पिछले कई दिनों से देश के लोगों की नज़रे गड़ी हुई है. इस सियासी घटनाक्रम में आज 80 घंटे पहले शपथ लेने वाले अपना-अपना इस्तीफ़ा देकर चलते बने. अब संजय राउत ने शिवसेना की ओर से एक ओर बयान दिया है.
संजय ने कहा कि- “राज्य में अब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनेंगे. वे पूरे पांच साल के लिए सीएम होंगे.”
संजय ने आगे कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार हमारे साथ है. शाम को फिर एक बार तीनों दलों की बैठक होगी. जिसमें उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना जाना है.