एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह, संदीप दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको को मां की मौत का जिम्मेदार ठहराया : सूत्र

शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको को लिखी चिठ्ठी
पीसी चाको की राजनीतिक परिस्थियों को ठहराया माँ की मौत का जिम्मेदार
हाल ही में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी कलह हो चुका है | दरअसल, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित द्वारा दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको को चिट्ठी लिख कर अपनी मां शीला दीक्षित की मौत के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है | बता दें कि संदीप दीक्षित ने चिट्ठी में अपनी मां की मौत के लिए पीसी चाको की राजनीतिक परिस्थितियों को ज़िम्मेदार ठहराया है | संदीप दीक्षित ने चाको पर क़ानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही है |
वहीं, बताया जा रहा है कि चिट्ठी में इस बात का ज़िक़्र भी किया गया है कि उस समय शीला दीक्षित बीमार चल रही थीं और उनके लिए फ़ैसलों पर चाको द्वारा रोक लगाई गई थी, जिसके कारण वो बेहद तनाव में थीं | गौरतलव है कि 20 जुलाई के दिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से शीला दीक्षित की मौत हो गई थी |
हालांकि इस मामले को लेकर जब संदीप दीक्षित से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने कोई कानूनी नोटिस नहीं दिया है | खत मैंने बहुत भेजें हैं, वह उन्हीं (पीसी चाको) से पूछो वह जानें उनका काम जानें | संदीप दीक्षित का कहना है कि कोई इमोश्नल मसला नहीं है, कोई लेटर सोनिया जी को नहीं लिखा. पीसी चाको को मैंने पहले भी लेटर लिखा है, अभी लिखा और लिखता रहूंगा, वो जाने उनका काम जानें |