सभी खबरें

 सालीचौका : चलती बस में अचानक धुआं निकलने से यात्रियों में मची अफरा-तफरी ,कोई हताहत नहीं

चलती बस में अचानक धुआं निकलने से यात्रियों में मची अफरा-तफरी ,कोई हताहत नहीं
 सालीचौका से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट 
 : –  गाडरवारा  से पिपरिया जा रही बस में अचानक धुआं निकलने से उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई तेज धुआं  होने के कारण घबरा यात्रियों ने बस से उतर कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचना मुनासिब समझा कुच बंधिया ट्रैवल्स की बस  क्रमांक  एमपी 49 0488 गाडरवारा से सवारी लेकर पिपरिया की ओर जा रही थी बस पोडार तिराहे पर जैसे ही पहुंची बस में से अचानक तेज धुएं का गुबार निकलने लगा जिससे यात्री घबरा गए आग लगने की आशंका के चलते यात्री बस से उतारकर सुरक्षित स्थान पर जा पहुंचे पोडार  तिराहे पर मौजूद लोगों ने बस में पानी डाल कर  धुएं  को शांत कराया सूचना मिलने पर सालीचौका पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था बताया जा रहा है कि बस में 20 से 22 लोग सवार थे और बस से धुआं निकलने का कारण बस की वायरिंग जलने एवं आयल की पाइप फटने से सारा आयल बस के साईलेंसर पर गिरा जिस वजह से धुआं अधिक मात्रा में निकलने लगा था इसी वजह से यात्री डर गए और अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया बस के ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में डिक्की साइड पीछे कपड़े रखे हुए थे शॉर्ट सर्किट होने से वायरिंग जल गई एवं आयल नली फटने से सारा आयल साईलेंसर पर गिरने लगा इस वजह से धुआं निकल रहा था प्रशासनिक जानकारी से किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची है ना ही कोई हताहत हुआ है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button