सभी खबरें

विवादित बयान : 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती है लड़कियां, फिर शादी की उम्र 21 क्यों? NCPCR ने पूर्व मंत्री से मांगा जवाब

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्‍य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा बेटियों की शादियों को लेकर बेतुका बयान दिया हैं। सज्जन सिंह ने कहा कि डॉक्टरों के अनुसार जब लड़कियां 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत हैं। जब पहले से ही शादी की उम्र 18 साल तय है तो 18 साल ही क्यों न रहने दिया जाए?

अब इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा से दो दिनों में जवाब मांगा हैं। आयोग ने कड़े शब्दों में कहा है कि ये बयान बाल संरक्षण और अधिकारों के विरूद्ध हैं। सोशल मीडिया या पब्लिक प्लेटफार्म पर दिए गए ऐसे असंगत तथा गैरजिम्मेदाराना बयान लड़कियों के प्रति भेदभावपूर्ण हैं। आयोग ने सेक्शन 13 (1) (c) and (k ) CPCR (Commissions for Protection of Child Rights Act) के तहत दो दिन में सज्जन वर्मा से जवाब तलब किया हैं। 

गौरतलब है कि हालही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि देश में बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने के लिए समाज में बहस होनी चाहिए। मैं इसे बहस का विषय बनाना चाहता हूं। प्रदेश सोचे, देश सोचे, ताकि इस पर कोई फैसला किया जा सके। सीएम शिवराज के इसी बयान को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ये विवादित बयान दिया हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button