सभी खबरें

नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री करने वालो की जानकारी पुलिस को व्हाट्सअप पर दे, सागर पुलिस ने किया नम्बर जारी

नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री करने वालो की जानकारी पुलिस को व्हाट्सअप पर दे, सागर पुलिस ने किया नम्बर जारी

 जिला पुलिस सागर की नशा मुक्ति के लिये नई पहल

सागर: अक्षय रजक- सागर पुलिस ने नशा मुक्ति को लेकर एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री या सेवन करता है तो उसकी सूचना पुलिस को व्हाट्सअप पर लोग दे सकते है। पुलिस अधीक्षक अतुलसिंह ने निर्देशन में इसे शुरू किया गया है। 
पुलिस के मुताबिक 12 दिसम्बर से सम्पूर्ण सागर जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें आम जन को नशा मुक्त
किया जा सके इस अभियान का प्रसारण सम्पूर्ण जिले में किया जाये। किसी भी व्यक्ति को मादक पदार्थ जैसे गांजा ;हीरोईन ;स्मैक
सेल्युसन; अफीम; डोडा पोस्त; नशे की गोली ;सीरप; इन्जैक्सन; नशीला पाउडर एवं अन्य कोई भी नशीला पदार्थ के भण्डारण अवैध
परिवहन अवैध विक्रय और सेवन करने वाले व्यक्ति की सूचना प्राप्त होती है तो पुलिस विभाग के मोबाइल व्हाटसअप नं
7804963105 पर केवल व्हाटसअप मैसेज करने का कष्ट करें ।
सूचना गोपनीय रखी जायेगी किसी भी प्रकार से सूचना देने वाले का नाम प्रकाशित प्रसारित नहीं किया जायेगा कोई भी आम जन उक्त मो नं पर 24 घण्टे किसी भी दिवस सूचना दे सकता है।
इसके आधार पर पुलिस उनपर वैधानिक कार्यवाही करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button