सभी खबरें
सागर जिला पुलिस अधीक्षक ने किया बंडा अनुविभाग के थाने का निरीक्षण
सतना/शाहगढ़ से अक्षय रजक की रिपोर्ट – लॉक डाउन के चलते सागर जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बंडा शाहगढ़ थाना एवं बंडा थाना अंतर्गत लगने वाली पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया एवं लॉक डाउन का जायजा लिया।
उन्होंने गूगरा, थाना बरायठ, दलपतपुर बीला शाहगढ़ अदावन बरायठा एवं हीरापुर का निरीक्षण किया।
पुलिस निरीक्षक का ध्यान मुख्य रूप से हीरापुर चौकी पर केन्द्रित रहा क्योंकि हीरापुर चौकी की सीमाय छतरपुर, टीकमगढ़ एवं दमोह जिले से मिलती हैं।निरीक्षण के दौरान हीरापुर चौकी प्रभारी मृत्युंजय गुप्ता को वाहनों की चैकिंग सख्ती के साथ करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा उन्होंने बंडा थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर से जानकारी ली।