Raisen : एसडीएम साहब घर में, मेडम "लॉक डाउन" में सीख रही है "कार चलाना"
रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट – एक ओर जहां भारत सरकार द्वारा विश्व में फैली केरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन लगाकर सभी को अपने घरों में रहने की अपील की गई हैं। परंतु सिलवानी में सैया भये कोतवाल तो डर काहे की तर्ज पर एसडीएम की पत्नि के द्वारा सारे नियमों का धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला सिलवानी में उजागर हुआ।
पिछले तीन दिनों से एसडीएम अनिल जैन की धर्मपत्नि एसडीएम को सरकारी कार्य के लिये आवंटित बोलोरो वाहन क्रमांक एमपी 02 ए.व्ही. 6616 को स्वयं कार सीखने में उपयोग कर रही हैं। उन्होनेे लॉक डाउन को अपना मनोरंजन का मौका देखते हुये नगर की सुनसान खाली सड़क पर फर्राटे से कार सीख रही हैं। इस बात से सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि जिन पर सम्पूर्ण अनुभाग में लॉक डाउन के पालन की जिम्मेदारी है उनकी धर्मपत्नि ही नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं।
हद तो इस बात की है की एसडीएम की पत्नी बिना मास्क के ही कार में सवार हैं। आज के दौर में गरीब के पास मास्क नही होने पर गमछा या कपड़ा बांध लेता है, परन्तु मेडम ने मास्क बांधना भी मुनासिब नही समझा। वह किस तरह आम लोगों से नियमों का पालन कराने में सक्षम होगे। बताया जाता है कि एसडीएम अनिल जैन स्वयं सरकारी कार्य सिर्फ अपने कार्यालय से ही संपादित कर रहे है वह नगर या क्षेत्र में निकलना मुनासिब नहीं समझते है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलोरो वाहन क्रमांक एमपी 02 ए.व्ही. 6616 से एक मेडम सियरमउ रोड पर प्रतिदिन सायंकाल कार सीखने के लिए निकलती हैं। मीडिया कर्मियों ने जब कार का पीछा कर कार को रोका, तो मेडम ने बताया कि उनकी कार खराब हो गई इसलिये इस कार में वह बैठी हैं। जबकि वह उक्त कार को स्वयं डाइब कर रही थी। मीडिया जब वीडियो बनाने लगे तो वह कार से उतर कर पीछे की सीट पर बैठ गई।
पूर्व में भी उक्त एसडीएम सिलवानी में पदस्थ रहे और उनकी कार्यषैली हमेशा ही विवादित रही हैं। वह हमेशा ही समाज विशेष के पक्ष में निर्णय लेते रहे हैं। उनके कार्यकाल में कृषि मंडी से लगी हुई कृषि प्रक्षेत्र की भूमि पर पटवारी हल्का के नक्षे में भी छेड़छाड़ कर बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण करा दिया वही उत्कृष्ट विद्यालय की खेल मैदान की भूमि के नक्षे में छेडछाड़ कर और मामला माननीय न्यायालय जाने के बाबजूद भी समाज विशेष व्यक्ति को अतिक्रमण करा दिया। वही थाना तहसील के चौराहे पर एक स्तंभ का निर्माण भी विवाद की स्थिति में निर्माण हुआ हैं।
इस संबंध में एसडीएम अनिल जैन से बात करना चाही तो उन्होने मीडिया से झल्लाते हुये उनके बंगले का वीडियो बनाने पर खरी खोटी सुनाई और बात करने से इंकार कर दिया।