सभी खबरें

कोरोना के डर से सफदरजंग अस्पताल से कूद कर दी थी जान, अब रिपोर्ट आया निगेटिव

भोपाल डेस्क (गौतम कुमार) : भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। विश्व के अन्य देशों से सामने आ रहे कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ों के कारण देश में भय का माहौल है। भारत में भी अबतक 18 लोगों की जान इस महामारी के चलते जा चुकी है। इस बीच दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल से कूदकर आत्महत्या कर चुके 23-वर्षीय शख्स का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। गौरतलब है कि 18 मार्च को सिडनी से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे पंजाब के इस शख्स को सिरदर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में टेस्ट के लिए लाया गया था जहां वह संक्रमण होने की आशंका के डर से सातवें माले से कूद गया था।

युवक का नाम चरणजीत सिंह है और उसकी उम्र 23 साल थी। मिली जानकारी के अनुसार चरणजीत को 18 तारीख को रात 9 बजे ही सफदरजंग अस्पताल में लाया गया था। जानकारी के अनुसार वह मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था और पिछले एक साल से सिडनी में रह रहा था। उसे सिरदर्द की शिकायत के बाद ही कोरोना संदिग्‍ध मानते हुए एयरपोर्ट से सीधे सफदरजंग भेजा गया था। जहां पर उसने सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि उसे कोरोना वायरस टेस्ट में निगेटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि उसने भारी दबाव के चलते भय के कारण यह कदम उठाया था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button