कुर्सी पीछे मिली तो भड़कीं साध्वी प्रज्ञा, CM के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही उल्टे पैर लौटी, नियमों की उड़ाई धज्जियां

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से भाजपा सांसद एवं दिग्गज नेत्री साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर एक बार फिर प्रदेश में जमकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं। हालांकि इस बार वो अपने किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हैं। दरअसल, शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में आटल जयंती के मौके पर कार्यक्रम किए गए, इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के इमाम गेट स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में नवनिर्मित 'अटल भवन' का लोकार्पण CM शिवराज सिंह चौहान ने किया।
इसी कार्यक्रम में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर भी शामिल हुई। इस कार्यक्रम साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मंच पर पीछे की लाइन में कुर्सी दी गई तो वह भड़क गई और उन्होंने बैठने से इंकार कर दिया। वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने उन्हें काफी मनाया और उनकी नाराजगी दूर करने की पूरी कोशिश की, लेकिन साध्वी प्रज्ञा ठाकुर इतना भड़क गई कि वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही वहां से उल्टे पैर लौट गई।
ज्यादातर के चेहरे पर मास्क नहीं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया
भाजपा के इस कार्यक्रम में इमामी गेट से जुमेराती तक हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और लोग एकत्र हो गए। इनमें ज्यादातर लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इस कार्यक्रम में लोगों और कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोनावायरस के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।
अब सवाल ये है कि क्या नेताओं की सभा के लिए, जिसमें खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद हों, वहां कोरोना को लेकर एहतियात नहीं बरता जाना चाहिए। या फिर इन नेताओं और उनकी सभाओं के लिए कोई कोरोना नहीं हैं।