सभी खबरें

एक महीने तक खत्म होती नहीं दिख रही, उत्तर भारत से भोपाल आने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में खराब मौसम के चलते हवाई और ट्रेन की यात्राएं प्रभावित हो रही हैं। दिल्ली से भोपाल आने वाली फ्लाइट काफी लेट आ रहीं हैं, इसके साथ ही ट्रैन भी 24-24 घंटे की देरी से चल रहीं हैं। जबकि कई ट्रिनो को रद्द कर दिया गया हैं। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

कोहरे की चपेट में ट्रैन, यात्री परेशान

उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे के कारण 24 से अधिक ट्रेनें लेट हबीबगंज पहुंची। ऐसे की श्रीधाम एक्सप्रेस 10 घंटे तो शताब्दी एक्सप्रेस दो घंटे देरी से हबीबगंज आई। जबकि तमिलनाडु एक्सप्रेस 8 घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस 7.45 घंटे, भोपाल एक्स. 7 घंटे, दक्षिण एक्स. 7 घंटे, मालवा एक्स. 6 घंटे, गोरखपुर- एलटीटी एक्स. 1. 42 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 6.17 घंटे, पंजाब मेल 2 घंटे और जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 4.40 घंटे की देरी से भोपाल पहुंची। बता दे कि रेलवे ने गाड़ी संख्या 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस को हैदराबाद स्टेशन पांच घंटे री- शेड्यूल किया हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे के कारण ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ा हैं।

हवाई यात्रा पर भी छाया कोहरे का संकट

घने कोहरे के कारण कई फ्लाइट भोपाल देरी से पहुंची। इंडिगो की 6ई-2035 दिल्ली-भोपाल फ्लाइट भी सवा दो घंटे जबकि इंडिगो की 6ई-5301 मुंबई-भोपाल उड़ान पौने दो घंटे की देरी से भोपाल आई। दिल्ली और मुंबई रूट से फ्लाइट लेट आने से ये भोपाल से भी देरी से रवाना हो रही हैं। इसके कारण स्पाइसजेट की एसजी-1267 भोपाल-हैदराबाद फ्लाइट ढाई घंटे की देरी से हैदराबाद पहुंची, वहीं एसजी-3781 भोपाल अहमदाबाद फ्लाइट भी दो घंटे की देरी से रवाना हो सकी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button