सभी खबरें
Rohingya Case: जांच आयोग ने माना सेना ने युद्ध अपराध किया मगर जनसंहार को नकारा

म्यांमार। Rohingya मुसलमानों पर हुए अत्याचार के मामले में इंडिपेंडेंट कमीशन ऑफ इन्क्वायरी ने अपनी रिपोर्ट को साझा करते हुए कहा है कि Rohingya Muslim पर सेना ने युद्ध अपराध जरूर किया है मगर यह जनसंहार नहीं है.
आयोग ने एक ओर कहा कि वहाँ मानव अधिकारों का उल्लंघन समेत निर्दोषों की हत्या और युद्ध अपराध हुए है. तो वहीं दूसरी ओर कहा कि ये सब जनसंहार की कोटि में नहीं आता है.
गौरतलब है कि सयुंक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत आगामी गुरुवार को इस मामले में फैसला सुनाएगी.