जब मंत्री पटवारी को आया गुस्सा, लात मारकर कार्यकर्ता को प्रेस कॉन्फ्रेंस से किया बाहर, वीडियो हुआ वायरल
रीवा से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश के रीवा से एक मामला सामने आया है, जहां कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी 1 दिन के दौरे पर रीवा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री जीतू पटवारी का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला। जिसको देखने के बाद सब दंग रह गए।
दरअसल, जब मंत्री जीतू पटवारी पत्रकारों से बात कर रहे थे उस समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गुटबाजी नजर आई। जिसके कारण मंत्री जीतू पटवारी को गुस्सा आ गया और उन्होंने कार्यकर्ताओं को कॉन्फ्रेंस रूम से बाहर कर दिया।
Dharmesh shukla youth congress teothar president manhandled by @jitupatwari ji on his rewa visit @IYC @RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/cJHEabHpNy
— Dr.ANAND RAI (@anandrai177) December 30, 2019
हैरानी की बात तो यह रही की मंत्री जीतू पटवारी ने एक कार्यकर्ता को पैर पटक कर बाहर किया। इतना ही नहीं इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने उस कार्यकर्ता के साथ धक्का-मुक्की भी की। बताया जा रहा है कि उस कार्यकर्ता का नाम धर्मेश शुक्ला हैं। मंत्री पटवारी की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। वही दूसरी तरफ बीजेपी भी मंत्री पटवारी और कांग्रेस का घेराव करने में जुट गई हैं।