सभी खबरें

  जबलपुर : देखें video घर में चल रही थी नकली इंजन आयल की फैक्ट्री, ब्रांडेड ऑयल कंपनियों के नाम से बेचा जा रहा था आयल 

  जबलपुर : देखें video घर में चल रही थी नकली इंजन आयल की फैक्ट्री, ब्रांडेड ऑयल कंपनियों के नाम से बेचा जा रहा था आयल 

  •  क्राइम ब्रांच मदन महल और लार्डगंज पुलिस ने नकली इंजन आयल बनाने की फैक्टरी पर मारा छापा
  •  रानीताल चौक के पास हनुमान पैट्रोलियम प्रोडक्ट्स का संचालक चला रहा था फैक्ट्री
  •  भारी मात्रा में तैयार किया हुआ ब्रांडेड कंपनियों का नकली ऑयल और उपयोग में लाया जाने वाला 19000 लीटर ऑयल है 100 किलो ग्रीस और करीब 50 हजार  रुपए की सामग्री जप्त

  देखें video – https://fb.watch/2AbSEsB2zg/

द लोकनीति डेस्क जबलपुर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में नकली यूरिया खाद और पेस्टिसाइड की फैक्ट्री के बाद अब नकली इंजन ऑयल बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी गई है। घर से संचालित होने वाली इस फैक्ट्री में नकली इंजन ऑयल तैयार कर उसे ब्रांडेड कंपनियों का लेवल और स्टिकर लगाकर बेचा जा रहा था।  नकली इंजन ऑयल का यह खेल लंबे समय से चल रहा था। क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम ने छापा मारकर घर के अंदर से संचालित हो रही नकली इंजन ऑयल की फैक्ट्री से करीब 19000 लीटर नकली ऑयल 600 किलो ग्रीस और करीब 50 लाख रुपए की सामग्री जप्त की है। साथ ही ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर, डिब्बे और लेवल भी जप्त किए गए हैं, जिसका इस्तेमाल नकली ऑयल को भरकर ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बेचा जा रहा था। क्राइम ब्रांच मदन महल और लार्डगंज  पुलिस ने संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 
  


   मुख़बिर से मिली सूचना, पूरी प्लानिंग के साथ मारा छापा   
           बुधवार को विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि रानीताल चैक के पास हनुमान पैट्रोलियंम प्रोडेक्ट के संचालक रोहित जैन नकली रिफाण्ड आईल मे कलर मिलाकर कैस्ट्राॅल इंजन आईल का ब्रांण्ड चिपका कर पैंकिंग कर तैयार करता है, पैकिगं राहित के घर के अंदर की जाती है, जिसे रोहित जैन आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते हुये नकली आईल बेच कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों केा अवगत कराते हुये क्राईम ब्रांच एवं मदनमहल पुलिस के द्वारा रानीताल हनुमान मंदिर के पास रहने वाले रोहित जैन के घर पर दबिश देते हुये घर पर मौजूद रोहित जैन को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली। 


 घर से संचालित हो रही थी नकली फैक्टरी 
  घर के अंदर कैस्ट्राॅल आईल के भरे हुये 40  डिब्बे तथा 3 ड्रम में लगभग 260 लीटर आइ्रल भरा हुआ मिला, कमरे मे भारी मात्रा में कैस्ट्राल आईल, सर्वो आईल, हाॅण्ड फोर स्ट्रेाक इंजन आईल, एच.आई.पी,ई.आर.ई., गल्फ इंजन आईल, हीरो आईल , के खाली डिब्बे, स्टीकर, ढक्कन, 3 पंप, ड्रम खोलने का पाना, गंज, कुप्पियाॅ, चुंगी, ड्रायर मशीन किंग हट एयर, मिला, साथ ही  लैटर पैड जिस पर हनुमान पैट्रोलिंयम प्रेाडैक्ट आईल के थोक विक्रेता अंकित है, जिसका जी.आई.एस.टी.एन.  नम्बर पोर्टल पर व्हैरीफाई्र करने पर इनवैलिड साथ ही लैटर पैड पर अंकित मोबाईल नम्बर उपयोग मे न होना पाया गया, उक्त सभी सामान कैस्ट्राॅल के काटून एवं बोरो मे रखा तथा ड्रम में भरा हुआ मिला । ब्रांण्ड एडी रिस्क एवं मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड के सीनियर इन्वेस्टीगेटर राजू सक्सेना ने जांच कर बताया कि उक्त कैस्टाॅल आईल नकली है साथ ही डिब्बो की पैकिंग भी नकली है जिसे फर्जी तरीके से बनाया गया है। उपरोक्त सभी सामान जप्त करते हुये  थाना मदनमहल में रोहित जैन के विरूद्ध धारा 481,482,483,484,487,488,489,420 भादवि तथा काॅपीराईट एक्ट की धारा 51ए, 52ए,63, 65, 68 ए तथा 103, 104 ट्रेड मार्क अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर रोहित जैन उर्फ हनी जैन निवासी रानीताल को अभिरक्षा में लेते हुये  थाना मदनमहल लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी ।
दुकान में भी कर रखा था भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ 
         पूछताछ में आयी जानकारियों के आधार पर बल्देवबाग स्थित  लक्ष्मी केमिकल वर्क्स  नाम की दुकान में दबिश दी गयी, दुकान संचालक नवीन जैन उम्र 46 वर्ष निवासी शीतलपुरी कोतवाली को सूचना से अवगत कराते हुये दुकान की तलाशी ली गयी तो दुकान में पेट्रोलियम उत्पाद ज्वलनशील पदार्थ रिफाईन लुब्रिकेन्ट आयल के भरे हुये 88 ड्रम, एवं 6 आधे भरे हुये  ड्रम, तथा ग्रीस के भरे हुये 3 ड्रम एवं खाली 60 ड्रम तथा कलर का 01 खाली छोटा डिब्बा , ड्रम से आयल निकालने वाला पम्प, 1 तेल छानने की बड़ी छन्नी, 1 इलेक्ट्रिक इंडेक्शन चूल्हा, 2 नग छोटी बाल्टियां रखी मिली । दुकान मालिक नवीन जैन से अग्निशमन विभाग का प्रमाण पत्र एवं ज्वलनशील पदार्थ भण्डारण का प्रमाण पत्र मांगा जो नहीं होना पाया गया। दुकान मे पेट्रोलियम उत्पाद जैसे ज्वलनशील पदार्थ का उपेक्षापूर्ण तरीके से एवं बिना किसी प्राधिकृत अनुमति के भारी मात्रा में  भण्डारण करना पाये जाने पर  नवीन जैन के विरूद्ध थाना लार्डगंज में धारा 285 भादवि एवं 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर नवीन जैन उम्र 46 वर्ष निवासी शीतलपुरी कोतवाली को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया है ।
                  उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक सुग्रीव तिवारी, ज्ञानेन्द्र पाठक, अजय यादव, जितेन्द्र दुबे तथा थाना मदनमहल प्रभारी मदन महल श्री नीरज वर्मा, उप निरीक्षक ऋषभ बघेल, आरक्षक अजीत, सुभाष, महिला आरक्षक शिल्पी सिंह, पूजा, प्रिया  एवं थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया, उप निरीक्षक अनिल मिश्रा, सी. एल. पटेल, पटेलप्रधान आरक्षक मनीष जाटव आरक्षक रंगेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button