ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
कांग्रेस में लगी इस्तीफों की झड़ी: कमलनाथ को बताया तानाशाह
डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष बदलने के बाद लगातार बगावती सुर देखने को मिल रहे हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष बिहारी शुक्ला के समर्थन में जनप्रतिनिधियों ने भी इस्तीफा देते हुए कमलनाथ को तानाशाह बताया है। बता दें कि इस्तीफा देने वालों में 6 महत्वपूर्ण पद वाले जनता से चुने गए जनप्रतिनिधि शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर शुक्रवार 26 मई को नई ताजपोशी कांग्रेस पार्टी को भारी पड़ रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू जितेंद्र व्योहार, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, जिला पंचायत सदस्य हीरा देवी परस्ते, पार्षद राजेश पारासर, रजनीश राय, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष वैभव कृष्ण परस्ते और अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को सामूहिक रूप से कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।