सभी खबरें
महाराष्ट्र में सत्ता न मिलने के ग़म में अब गडकरी ने दिया बयान

- गडकरी बोले तीनो पार्टियाँ का यह गठबंधन अवसरवादी है
- ये गठबंधन की सरकार ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगी
महाराष्ट्र में सत्ता पाने में विफल रही भाजपा अब अपना दुखड़ा रोने में लगी हुई है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के मिलकर सरकार बनाने की बात पर नितिन गडकरी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन की सरकार ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगी.
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र की ताज़ा सियासी हलचल पर बयान देते हुए कहा- ” तीनो दलों की विचारधारा में अंतर है. ऐसे में यदि ये सरकार बना भी लेते है तो वह ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगी. तीनो पार्टियाँ का यह गठबंधन अवसरवादी है.”
बता दे कि आज शाम तीनों पार्टियों के नेता मुलाक़ात कर राज्य की तस्वीर को साफ़ कर सकते हैं. ऐसे में ज़ाहिर है कि सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद कुर्सी से दूर रहने वाली बीजेपी को ये ग़म सताता रहेगा.