सिंधिया समर्थक हारे हुए तीनों मंत्रियों का इस्तीफा नहीं हुआ मंज़ूर, सामने आई ये बड़ी बात
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव(By Election) में सिंधिया समर्थक (Scindia Supporters) तीन मंत्री चुनाव हार गए थे। जिसमें इमरती देवी (Imrati Devi), गिर्राज दंडोतिया (Girraj Dandotia) और एंदल सिंह कंसाना (Andal Singh Kansana) के नाम शामिल थे।
चुनाव हारने के तुरंत बाद ही एंदल सिंह कंसाना (Andal Singh Kansana) ने मंत्री पद से इस्तीफा तो दे दिया था। जबकि मंत्री इमरती देवी (Imrati Devi), और मंत्री गिर्राज दंडोतिया (Girraj Dandotia) ने दो दिन पहले अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री शिवराज को सौंपा हैं।
लेकिन सूत्रों की मानें तो अब तक तीनों का इस्तीफा (Resignation) मंजूर नही किया गया हैं। सूत्रों का कहना है कि तीनों के पुनर्वास का मामला तय होने के बाद ही इस्तीफों को स्वीकार किया जाएगा।
वहीं, ख़बरों की मानें तो शिवराज सरकार (Shivraj Government) हारे मंत्रियों को निगम-मंडलों (Boards of corporations) में जगह देने के साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दे सकती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गिर्राज दंडोतिया को हाउसिंग बोर्ड (Housing board) और इमरती देवी को महिला वित्त एवं विकास निगम (Women Finance and Development Corporation) में जगह मिल सकती हैं।