सिवनी:- "आप" के संवाद से रेहड़ी, पटरी, फुटफाथ व्यवसायी में उमंग
सिवनी:- “आप” के संवाद से रेहड़ी पटरी फुटफाथ व्यवसायी में उमंग
सिवनी /महेंद्र सिंघ नायक :– आम आदमी पार्टी की सिवनी इकाई के कार्यकर्ता इन दिनों रेहड़ी पटरी फेरीवाले सड़क किनारे फुटफाथ में दुकान लगाकर व्यवसाय करने वाले स्वरोजगारीओ से जिला अध्यक्ष अधिवक्ता दुर्गेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में संवाद कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है जिससे उक्त व्यवसायी में आम आदमी पार्टी के प्रति एक नई उमंग के साथ विश्वास की जगह बन रही है।
कइयो व्यवसायी आम आदमी पार्टी संवाद कार्यक्रम के बाद इनका एक बड़ा सम्मेलन स्थानीय स्तर में करेगी और इनके अधिकार मांगों की पूर्ति के लिए इनके साथ मिलकर राय सुमारी कर आगे की कार्ययोजना बनाएगी।
सारी जानकारी 'आप' की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला मीडिया प्रभारी राजेश पटेल ने दी है जिन्होंने बताया रेहड़ी पटरी फुट फाथ सड़क किनारें दुकान लगाने वाले व्यवसायीओं को कभी पुलिस तो कभी नगरपालिका के कर्मचारी तो कभी स्थायी दुकानदारों व अन्य लोगों की प्रताड़ना झेलनी पड़ती है जिससे उक्त व्यवसायी परेशानी होती है उक्त व्यवसायीओं के स्वावलंबन भयमुक्त सम्मान व अधिकार के साथ अपना व्यवसाय कर सके इसके लिए भारत सरकार के रेहड़ी पटरी फेरी आजीविका संरक्षण व फेरी व्यवसाय नियमन विधेयक 2014 कानून है जिसका पालन सभी राज्य सरकारों को करते हुए उक्त व्यवसायी ओ को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।
पूरे देश मे कुल जनसंख्या का 2.5%संख्या उक्त व्यवसाय करने वाले लोगों की है और इन व्यवसायीओं करने वाले लोगों की है इन व्यवसाई से नगरपालिका सिवनी अछूता नही है यहाँ भी बड़ी संख्या में ये लोग अपना स्वरोजगार कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण बगैर सरकार व समाज पर बोझ डाले करते आ रहे हैं।
जिनकी सुध नगरपालिका हो जिले के जनप्रतिनिधि हो किसी ने कभी नही ली है आये दिन कभी अतिक्रमण के नाम पर हटा दिया जाता है जिससे इनके ऊपर रोजगार का संकट खड़ा हो जाता है ये व्यवसायी अधिकार के साथ अपना व्यवसाय करें किसी तरह के परेशानी ना महसूस करें इनके कानून में दिए अधिकारों की व्यापक जानकारी हो इसके लिए आम आदमी पार्टी की सिवनी इकाई ने इनसे संवाद के माध्यम से जागरूक कर इन्हें संगठित करने का कार्य कर रही है व सभी आप के कार्यकर्ता निःस्वार्थ भाव से इनके आंकडे इकट्ठा कर रहे है अतः मीडिया के माध्यम से जागरूक जनता समाजसेवी से आम आदमी पार्टी सहयोग की अपील करती है व कानून के मुताबिक सरकार से इनके संरक्षण की मांग करती है।
आज के संवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्गेश विश्वकर्मा ,विनय पाठक,मो.रिजवान रघुवीरसिंह सनोडिया ,सुरेंद्र सनोडिया,संदीप नागेश,बासुरी वादक विजय पेंटर ,रामगोपाल चौधरीसहित अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल हुए।