ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें
BJP-Congress में बगावत का दौर जारी, लगी इस्तीफ़े की झड़ी, AAP ने उठाया फायदा

भोपाल : मध्यप्रदेश में पार्षदों के टिकट बंटवारे के साथ ही BJP और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में बगावत शुरू हो गई है।
बता दे कि पूर्व पार्षद रईसा मलिक ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली। बताया जा रहा है कि वार्ड-42 के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली। अब वे महापौर कैंडिडेट के रूप में मैदान में उतरी हैं। नॉमिनेशन भी जमा कर दिया है।
इसके अलावा वार्ड 41 से मोहम्मद फहीम को टिकट मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध किया।
जबकि, दो बार पार्षद रहे अब्दुल शफीक खान, शाहिद अली, शबाना अली, अफरोज जहां, नजमा अंसारी, रेहान गोल्डन, मुजीब खान समेत 8 पूर्व पार्षदों ने इस्तीफ़ा दे दिया। उनके साथ करीब 70 कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया।
जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया कि 85 वार्ड में टिकट किसी एक को ही दिया जा सकता है। पार्टी डैमेज कंट्रोल कर अपनों को मना रही है।
इधर, बगावत में बीजेपी के नेता भी पीछे नहीं है। वार्ड-4 से चंदू इसरानी का टिकट कटने से उनके छोटे भाई कन्हैयालाल इसरानी ने निर्दलीय के तौर पर नॉमिनेशन जमा कर दिया। कन्हैयालाल बैरागढ़ कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष भी हैं। वार्ड-56 से पूर्व पार्षद केवल मिश्रा का टिकट कटने से समर्थन नाराज हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी में भी कलह उजागर हो गई। ऐसे में जहां असंतुष्टों को मनाने में पार्टी नेताओं को पसीना छूट रहा है। वहीं, ‘आप’ ने सेंध लगाना शुरू कर दिया है। बीजेपी-कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को आम आदमी पार्टी अपने पाले में ले रही है।