सभी खबरें

कुणाल कामरा पर बोलीं रवीना टंडन कहा – कुणाल को पसंद तो नहीं करती लेकिन बैन लगाना गलत

मुंबई / गरिमा श्रीवास्तव :- कुणाल कामरा(Kunal Kamra) के समर्थन में फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) का बयान सामने आया है। इंडिगो,(IndiGo) एयर इंडिया (Air India) के बाद अब स्पाइस जेट(Spice Jet) ने भी कुणाल कामरा के हवाई यात्रा पर पाबन्दी लगा दी है।

वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन का बयान सामने आया है। रवीना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कुणाल कमरा ने जो  भी अर्नब गोस्वामी के साथ किया वह पूर्ण रूप से गलत है और मैं इसकी कठोर निंदा करती हूँ पर कुणाल कामरा के हवाई यात्रा पर बैन लगाना न्यायसंगत नहीं है।मैं किसी का सपोर्ट नहीं कर रही हूँ कुणाल की हरकतें शर्मनाक थीं। पर बैन करना भी गलत है।

बता दें कि अर्नब गोस्वामी मुंबई से लखनऊ के लिए उड़ान भर रहे थे उस दौरान कुणाल कमरा भी उसी फ्लाइट में मौजूद थे। कुणाल ने बिना कुछ सोचे अर्नब का वीडियो बनाकर अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। जिसका खामियाजा अब कुणाल को भुगतना पड़ रहा है। उनकी हवाई यात्रा पर आने वाले 6 महीनों के लिए बैन लगा दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button