जबलपुर :- राशन विभाग संचालकों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, सुरक्षा हेतु कर रहे हैं बीमा की मांग
जबलपुर:- एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पुलिसकर्मियों साथ ही साथ बिजी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने डॉक्टरों को बीमा का लाभ सरकार द्वारा दिया जा रहा है. तो वहीं अब खाद्य विभाग के अंतर्गत आने वाले दुकानदारों ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सुरक्षा हेतु बीमा की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि हम सुबह-शाम ड्यूटी जैसी कर रहे, फिर भी बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है. यह दुकानदार सुबह-शाम राशन दुकान खोलकर पूरी ईमानदारी है इस आपदा के समय में लोगों की सेवा कर रहे हैं, यह लोग गांव के गरीब तबकयेयह लोग गांव के गरीब तबके तक राशन पहुंचाने का निरंतर प्रयास कर रहेे हैं, पर इस काम में लिया खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभाग के कर्मचारियों को बीमा का लाभ दिया जा रहा है उसी तरह दुकानदारों का मानना है कि इन्हें भी इसका लाभ मिले।
इस मांग को खाद्य विभाग के अंतर्गत आने वाले राशन दुकान संचालकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की गई है। राशन दुकान संचालकों का कहना है कि COVID -19 संक्रमण को दरकिनार कर लोगों तक 2 समय का अनाज पहुंचाने का काम किया जा रहा है परंतु उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार को चिंता नहीं है।
राशन दुकान संचालकों ने मुख्यमंत्री से मांग कि है वह सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दुकानें खोल रहे हैं, इस संकट की घड़ी में गरीब लोगों तक राशन पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा -19 संक्रमण से डर नहीं लगता है पर परिवार की चिंता है इसलिए स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की तरह उन्हें भी बीमा योजना का लाभ दिया जाए।
अब देखना यह है कि मध्य प्रदेश सरकार इन दुकानदारों के हित में भी कोई संज्ञान लेती है या नहीं?