जारी है राजस्थान का सियासी संकट, राज्यपाल कलराज बोले-संवैधानिक मर्यादा से ऊपर कोई नहीं
- राजनीति में किसी भी प्रकार का दबाव नहीं होना चाहिए : राज्यपाल
- गहलोत की सरकार को गिराने की साजिश कोई और नहीं बीजेपी सरकार कर रही है
- राजभवन का धरना हुआ ख़त्म
जयपुर। राजस्थान का राजनीतिक घमासान दिनों दिन चरम पर पहुंचता जा रहा है, इसी के चलते राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि संवैधानिक मर्यादा से ऊपर कोई नहीं होता राजनीति में किसी भी प्रकार का दबाव नहीं होना चाहिए।
विधानसभा सत्र के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेसी विधायकों ने राजस्थान में राजभवन में धरना दिया जो खत्म हो चुका है. कांग्रेसी विधायक के साथ राजस्थान के सीएम गहलोत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को लेकर राजभवन में धरने पर बैठे थे, वहीं कांग्रेस का कहना है कि अशोक गहलोत के नेतृत्व की सरकार को गिराने की साजिश कोई और नहीं बीजेपी सरकार कर रही है.
राजस्थान के राजनीतिक संकट को लेकर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार के जरिए 23 जुलाई को रात में विधानसभा के सत्र को काफी कम नोटिस के साथ बुलाए जाने की पत्रावली पेश की गई.
पत्रावली में गुण दोषों के आधार पर राजभवन के जरिए परीक्षण किया गया और कानून विशेषज्ञों से भी परामर्श लिया गया.