सभी खबरें

बदनावर : जय राजपूताना संघ की बैठक संपन्न, कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

बदनावर से मनीष आमले की रिपोर्ट : जय राजपूताना संघ द्वारा धार जिले की बैठक राजपूत धर्मशाला घाटाबिलोद में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश संयोजक लाखनसिंह कठोडिया, प्रदेश कोष प्रमुख गोपाल सिह बारोली, इंदौर जिला महामंत्री गोकुलसिंह सोनागिर द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दों की जानकारी दी गई। बैठक में मध्यप्रदेश के 26 विधानसभा उपचुनाव में होने वाले विधायक मंत्री चाहे वह भाजपा के हो या कांग्रेस के उन सभी को ज्ञापन लिखित में दिया जाएगा।

ज्ञापन में जय राजपूताना संग की ओर से मुख्य मांग पद्मावती फिल्म आंदोलन में लगे सभी केस खत्म करें,  फ़िल्म के समय मुख्यमंत्री ने पद्मावती के नाम से प्रतिमा संग्रहालय और योजना लागू करने को घोषणा की थी, वह पूरी नहीं हुई जो पूरी करवाने का प्रयास, 10 प्रति स्वर्ण आरक्षण को लागू किया जाए, पाठ्य पुस्तकों में क्षेत्र और राष्ट्रीय महापुरुषों के इतिहास को शामिल किया जाए, पदोन्नति में आरक्षण को हटाया जाए, महाराणा प्रताप के जन्म उत्सव की छुट्टी घोषित हो या सार्वजनिक रूप से सभी जगह मनाया जाए।

बैठक में कार्यकारिणी विस्तार भी किया गया जिसमें जय राजपुताना संघ राष्ट्रीय कार्यकारणी संस्थापक भंवरसिंह रेटा ओर विश्वनाथ प्रतापसिंह रेटा की अनुशंसा पर प्रदेश संरक्षक लाखनसिंह पालाखेड़ी प्रदेश संयोजक लाखनसिंह कठोडिया गोपालसिंह बारोली गोविंद सिंह कठोडिया, तूफानसिंह बालोदा, लाखनसिंह पँवार, लाखनसिंह खजुरिया, दीपक सिह डोडिया, वीरेंद्र सिंह टकरावदा, कुलदीप सिंह, विशाल सिह बामाखेड़ी, प्रीतमसिंह चिड़ावद की सहमति से जिला धार कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
जिला संरक्षक के दायित्व पर भूपेंद्रसिंह जादोन बदनावर, जिला संयोजक धर्मपालसिह पंवार कठोडिया, जिला महामंत्री डॉक्टर गोपालसिंह सोलंकी बदनावर, जिला प्रभारी बलराम सिंह डिंगलाई, 
जिला कोष प्रमुख अमृतसिंह पिपलिया, 
धार तहसील संरक्षक यशवंतसिंह गोहिल घटाबिलोद,
तहसील संयोजक नारायण सिंह डिंगलाई, 
तहसील सह संयोजक डॉ बंटी सिह (महाजन हॉस्पिटल धार) को जिम्मेदारीया दी गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button