सभी खबरें

Rajasthan LIVE:- हॉर्स ट्रेडिंग मामले पर ATS-SOG, CID की टीम दे सकती है दबिश!

हॉर्स ट्रेडिंग मामले पर ATS-SOG, CID की टीम दे सकती है दबिश! 

 राजस्थान में सियासी घमासान के बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में आज Horse Trading मामले को लेकर एसओजी आज अहम पूछताछ करेगी. 

FIR संख्या 47, 48, 49 पर आज एसओजी पूछताछ करेगी. विधायकों व अन्य सभी लोगों से पूछताछ हो सकती है. साथ ही फोन पर बात करने वाले लोगों से भी पूछताछ होगी.

 मायावती ने फोन टैपिंग पर कांग्रेस पर साधा निशाना:- 

 वहीं बसपा की मायावती ने ट्वीट कर कहा कि जैसाकि विदित है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों  को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है। 

इस प्रकार, राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठा-पठक व सरकारी अस्थिरता के हालात का वहाँ के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेकर वहाँ राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो। 

https://twitter.com/Mayawati/status/1284369314468909056?s=19

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button