सभी खबरें

सिंधिया की विदाई पर बोले सचिन पायलट, मैं चाहता था की ……..! राजनीति में हलचल तेज़ 

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही देश समेत प्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं। कांग्रेस, बीजेपी से लेकर तमाम दिग्गज नेता इस मामले में अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान (Rajasthan) के उप मुख्यमंत्री (Deputy CM) और युवा कांग्रेसी नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) का भी एक बयान सामने आया हैं। 

सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस (Congress) से विदाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैं। 

 

Unfortunate to see @JM_Scindia parting ways with @INCIndia. I wish things could have been resolved collaboratively within the party.

— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 11, 2020

 

सचिन पायलट ने अपने ट्वीट करते हुए ये बात कहीं। उन्होंने लिखा की – “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) से ज्योतिरादित्य सिंधिया की विदाई दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मैं चाहता हूं कि पार्टी के अंदर ही आपसी सहयोग से मसले सुलझाए जा सकते हैं। 

गौरतलब है कि कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को 2.30 बजे बीजेपी में शामिल हुए। सिंधिया ने बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button