छिंदवाड़ा:- शादियों पर पाबंदी फिर भी लग रहा जमावड़ा,रोकने गई पुलिस टीम पर पथराव, TI समेत 4 घायल

छिंदवाड़ा शादियों पर पाबंदी फिर भी लग रहा जमावड़ा,रोकने गई पुलिस टीम पर पथराव, TI समेत 4 घायल
छिंदवाड़ा:- मध्यप्रदेश में शादी विवाह को लेकर पाबंदी लगाई गई है पर छिंदवाड़ा में नियमों की धज्जियां उड़ा दी गई. लोगों ने शादी विवाह में ना तो नियमों का पालन किया, उल्टा रोकने गए अफसर और पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया.
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शादी विवाह पर पाबंदी तो लगा दी गई है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है यहां पर 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ शादियों में हो रही है .
बुधवार को ऐसी ही हो रही है एक शादी में पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची जिसके बाद घराती और बारातियों ने उन पर पथराव कर दिया.
पथराव में टीआई के साथ-साथ 4 लोग घायल हो गए. मराठी और बारातियों ने ऐसी स्थिति बना दी कि अफसर और पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा.
जिसके बाद पुलिस टीम फौजी और फिर शादी रुकवाई गई. पथराव करने वाले लोगों पर मामला दर्ज किया गया.
कार्रवाई के नाम पर भड़के ग्रामीण,शुरू कर दिया पथराव
जिले के तामिया थाना क्षेत्र के आदिवासी परिवार में शादी की जानकारी पुलिस टीम को मिली थी.
जिसमें 200 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की खबर आई थी मौके पर पहुंची टीम ने दोनों परिवार को समझाइश दी की 200 से ज्यादा लोग शादी में जुटे हुए हैं इसीलिए कार्रवाई की जाएगी जिसके बाद गांव में ही भड़क उठे और पथराव करना शुरू कर दिया.
इसमें थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा, ड्राइवर नायब तहसीलदार और तहसीलदार के दोनों ड्राइवर घायल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.