सभी खबरें

चुनाव किसी भी व्यक्ति की जिंदगी से बड़े नहीं होते इसलिए पंचायत चुनावों को टाल देना चाहिए:- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल/निशा चौकसे:- मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है. बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पंचायत चुनावों को लेकर बड़ी बात कही है. पंचायत चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव किसी भी व्यक्ति की जिंदगी से बड़े नहीं होते हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट का हवाला देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर मेरी व्यक्तिगत राय मानी जाए तो मैं यही कहूंगा कि पंचायत चुनावों पर भी रोक लगनी चाहिए। हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी यह बात कही है कि उत्तर प्रदेश में कोविड को देखते हुए चुनाव रोके जाने चाहिए जिसका हवाला देते हुए अब मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बड़ी बात कही है. जिसके बाद से अब पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों में एक बार फिर असमंजस की स्थिति बन गई है.

अब प्रत्याशी इस असमंजस्य में है कि मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव होंगे या नहीं, क्योंकि कल तक पंचायत चुनाव के सभी प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न भी वितरण हो गए हैं, जिसके बाद आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की एक टिप्पणी अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है और न केवल प्रत्याशियों के लिए बल्कि प्रत्याशी से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति जो पंचायत चुनावों में इंटरेस्ट ले रहे थे, पंचायत चुनावों में भागीदारी निभा रहे थे उनके लिए बेहद चिंता का विषय है. अब देखने वाली बात होगी कि आज चुनाव आयोग मध्य प्रदेश सरकार इस बारे में कोई बड़ा फैसला लेती है या नहीं क्योंकि कल से ही मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button