रायसेन : ग्राम पंचायत में वर्षो पुराना अतिक्रमण शांति पूर्वक हटाया, बेरखेड़ी का भी अतिक्रमण आगे हटाया जाएगा
रायसेन : ग्राम पंचायत में वर्षो पुराना अतिक्रमण शांति पूर्वक हटाया, बेरखेड़ी का भी अतिक्रमण आगे हटाया जाएगा
- ग्राम पंचायत चंदली में अतिक्रमण कर शासकीय स्कूल की जगह पर लोगो ने घर बना कर कब्ज़ा कर लिया था
- पुलिस की मौजूदगी में स्कूल की जगह पर बने मकानों को तोड़ा गया
द लोकनीति डेस्क रायसेन
उदयपुरा से मात्र 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चंदली में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही गुरुवार दोपहर 12 बजे से सुरु हुई । वर्षो से यहां शासकीय स्कूल की जगह पर लोगो ने घर बना कर कब्ज़ा कर लिया था। ग्राम पंचायत चंदली राजस्व विभाग उदयपुरा द्वारा पुलिस की मौजूदगी में स्कूल की जगह पर बने मकानों को तोड़ा गया, वही तालाब पर चतुर सिह हरिजन लखन रजक मानसिंह हरिजन द्वारा कवजा कर फसल वो दी थी जिस आये दिन गांव बालो से झगड़ा नही किया जाता है। किसी को तालाब से मिट्टी तक उठाने नही दी जाती है पंचायत के मना करने पर भी कब्जा कर लिया था, जिस का कब्जा हटा कर पंचायत को कब्ज़ा सौप दिया। अब ग्राम पंचायत फसल निकलेगी ।
इस अमले ने की कार्यवाही
राजस्व निरीक्षक नामदेव हल्का पटवारी पूजा पेजवाल, पटवारी दीपक रघुवंशी , पटवारी रामबाबू श्रीवास्तव ने पंचायत का अतिरिक्त हटाने में राजस्व विभाग की ओर से सहयोग किया, वही पंचयात सचिव भानु प्रताप राजपूत रोजगार सहायक हेमराज लोधी सरपंच वरुण लोधी सहित ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटावाने में पंचयात का सहयोग किया विवाद की स्थिति न हो सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से एएसआई पंजाब राव पाटिल आरक्षक अभिषेक राय , आ. भारती पटेल, भैरो पुरी आशीष वरेला सुरक्षा में तैनात रहे वही अतिक्रमण की कार्यवाही शांति पूर्ण सम्पन्न हुई। ग्राम पंचायत द्वारा बताया गया ग्राम बेरखेड़ी में तालाब गोचर जमीन स्कूल के पास का अतिक्रमण हटाने की जल्द कार्यवाही की जाएगी।