सभी खबरें

अवैध खनन रोकने के लिए कंप्यूटर बाबा ने घाट पर डाला डेरा कहा, कांग्रेस सरकार में होंगे ऐसे मंत्री सोचा न था!

रायसेन / खाईद जौहर – कंप्यूटर बाबा ने अवैध खनन रोकने के लिए अपने हाथो में ज़िम्मा उठा लिया हैं। वे लगातार नर्मदा नदी के घाट पर दिन रात पहरा देकर अवैध खनन रोकने की कोशिश कर रहे हैं। बता दे कि सीहोर के नसरूल्लागंज में दो दिन रूकने के बाद सोमवार को वे रायसेन जिले की बाड़ी तहसील के गोरा मछवाई घाट पर रेत खदान पहुंचे। जहां उनके साथ करीब 50 से ज्यादा साधु-संतों की टोली भी शमिल हैं। 

बाबा ने सोमवार को फोन पर बताया, हमें अपने टोल फ्री नंबर 18000120106106 पर यहां अवैध रेत उत्खनन की शिकायत मिली थी। मैं रात तुरंत उस स्थान पर पहुंचा। इस दौरान उन्होंने खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल को भी आड़े हाथों लिया और उन पर जमकर हमला बोला। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि वे मुझ पर तो आरोप लगा रहे हैं लेकिन रेत माफिया के खिलाफ एक शब्द बोलने को तैयार नहीं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास मां नर्मदा और नदियों के संरक्षण का काम है, मैं अपना काम कर रहा हूं, मुझे खनिज विभाग से कोई लेना-देना नहीं हैं।

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल उल्टे मुझ पर खनिज विभाग में दखल देने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन अवैध खनन रोकने के लिए वे कोई काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे साधु-संतों की मर्यादा भूल रहे हैं। 

इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार का भी घेराव किया। बाबा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में ऐसे मंत्री होंगे, मुझे उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि चाहे जो हो जाए, मैं मां नर्मदा को नुकसान नहीं पहुंचने दूंगा, मशीनों से खनन बर्दाश्त नहीं होगा।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button