सभी खबरें
रायसेन : भाजपा का विरोध ! जलाए पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला

रायसेन से अमित दुबे की रिपोर्ट – : रविवार को भाजपा नगर मंडल रायसेन के तत्वाधान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिष्णुदत्त शर्मा के दिशानिर्देश पर मुख्यालय रायसेन में देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री एव मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया गया । कार्यकताओं ने इस दौरान चीन के दलाल कमल नाथ देश का गद्दार के नारे लगाए। भाजपा का आरोप है कि कमल नाथ द्वारा चीन से माल के आयात शुल्क पर भारी कटौती करके भारतीय कुटीर, लघु उद्योगों ओर व्यापार को चौपट करने का अपराध कमल नाथ के द्वारा किया । इस अपराध के किये जाने पर पुतला दहन कर नारे बाजी की है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी रायसेन के पूर्व विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार विधानसभा उपचुनाव के सह प्रभारी रामकुमार साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।