सभी खबरें

अबू युसूफ के घर छापा, विस्फोटक सामान के साथ मिला सुसाइड जैकेट, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश

अबू युसूफ के घर छापा, विस्फोटक सामान के साथ मिला सुसाइड जैकेट

नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- अबू यूसुफ के बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बढ़या बैसाही गांव में छापा डाला गया. जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद हुआ है इसके साथ ही एक सुसाइड जैकेट भी बरामद की गई है.. ऐसा माना जा रहा है कि अबू युसूफ किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहा था.

 डीसीपी दिल्ली ने बताया कि यूसुफ के गांव से दो विस्फोटक जैकेट, एक विस्फोटक बेल्ट, 9 किलोग्राम रॉ विस्फोटक, बॉल बेयरिंग्स,  7 सिलेंडर बॉक्सेस, टाइमर,  4 बैटरी और आईएसआईएस झंडे बरामद किए गए हैं.

 युसूफ के घर छापामारी के बाद बड़े खुलासे हुए हैं उसकी पत्नी आयशा ने बताया कि यूसुफ पिछले 2 सालों से आतंकी गतिविधियों में शामिल था. पत्नी ने कहा कि मैंने कई बार उससे इंसानों को छोड़ने की सिफारिश की थी पर युसूफ नहीं मान रहा था. बच्चों ने भी बहुत समझाने की कोशिश की कि यह सब चीजें छोड़ दें पर वह फिर भी नहीं मान रहे थे. यूसुफ की पत्नी आयशा सिफारिश कर रही है कि अब यूसुफ ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है तो उसे माफ कर दिया जाए.

अफगानिस्तान में बैठे आकाओं से युसूफ लगातार संपर्क में था. वह 15 अगस्त को ह राजधानी दिल्ली में बड़ा विस्फोट करने की साजिश कर रहा था पर दिल्ली में कड़ी व्यवस्था को देखते हुए वह अपने साजिश में नाकाम रहा.आईएसआईएस खुरासान मॉड्यूल के आतंकियों ने अबू यूसुफ को राजधानी में लोन वुल्फ अटैक करने का आदेश दिया था। इसके लिए अबू यूसुफ ने बकायदा सभी तैयारियां पूरी भी कर ली थी। आईईडी ब्लास्ट करने के बाद उसे राजधानी में आगे फिदाइन हमला करना था। 

राजधानी से कल पकड़ा गया अबू युसूफ :- 

आईएसआईएस का संदिग्ध अबू युसूफ(Abu Yusuf) राजधानी दिल्ली से कल पकड़ा गया था.. शुरुआती जानकारी में ही अहम खुलासे हुए हैं. बताया जा रहा है कि युसूफ राम मंदिर में विस्फोट की साजिश के साथ आया था. युसूफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बड़े धमाके करना चाहता था. वह लगातार अफगानिस्तान में मौजूद अपने आकाओं के संपर्क में था पर दिल्ली में यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया गया. 

 लगातार जानकारी हासिल की जा रही है. 

 खुफिया एजेंसी ने हाई अलर्ट जारी किया है, उनका ऐसा मानना है कि यह आतंकी अकेले नहीं हो सकता है इसके पीछे बड़ा नेटवर्क भी हो सकता है. 

 आतंकी के पास से आईईडी(IED) हथियार इत्यादि बरामद हुए हैं. विस्फोटक को डिफ्यूज करने की तैयारी की जा रही है. 

 संदिग्ध आतंकी यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बढ़या बैसाही गांव का है. दिल्ली से एसटीएफ की टीम कहां पहुंच गई है और पूरे गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है गांव वालों ने बताया कि संदिग्ध कई दिनों से अपने घर से फरार था. 

पुलिस के हत्थे चढ़े इस आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। स्पेशल सेल के डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा ने यह जानकारी दी। इलाके में और आतंकियों के होने की आशंका के मद्देनजर ऑपरेशन जारी है। राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button