राहुल गांधी बोले – मैं जो कहता हूं, करता हूं, मोदी नहीं हूं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जबलपुर में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, देश के एक्स-रे के लिए जातिगत जनगणना आवश्यक है। देश में जितनी जिस वर्ग की आबादी है और सत्ता में उतनी भागीदारी मिलनी चाहिए। प्रदेश और देश में कांग्रेस की सरकार आती है तो गारंटी के साथ जातिगत जनगणना करवाई जाएगी। मैं जो कहता हूं, करता हूं, मोदी नहीं हूं कि 15 लाख रुपये की बात कहूं।
राहुल गांधी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश में कोई जात नहीं है, सिर्फ एक जात है गरीबी। खुद को ओबीसी बताकर वोट मांगते हैं और सत्ता हासिल करते हैं। जातिगत जनगणना के मामले में कहते हैं कि देश में कोई जात नहीं है। देश को प्रधानमंत्री और उनके 90 कैबिनेट सचिव चलाते हैं, जिसमें से सिर्फ तीन कैबिनेट सचिव ही ओबीसी हैं। जो 100 रुपये में सिर्फ एक रुपये खर्ज करने का निर्णय लेते हैं।
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि, इसी तरह मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और उनके 53 अधिकारी सरकार को चलाते हैं। जिसमें से सिर्फ एक अधिकारी दलित वर्ग का है और उसे पास 100 रुपये में से 33 पैसे खर्च करने का अधिकार है। देश को सांसद व विधायक नहीं चलाते हैं, आईएएस अधिकारी चलाते हैं। जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी के लिए देश में जातिगत जनगणना आवश्यक है।