राहुल गांधी फिर संभाल सकते हैं कांग्रेस पार्टी का कमान, हलचल तेज
राहुल गांधी फिर संभाल सकते हैं कांग्रेस पार्टी का कमान, हलचल तेज
-राजकमल पांडे
राहुल गांधी ने जब यह कहा था कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी तो उसे मैं प्रमुखता से निभाऊंगा तब शायद कांग्रेस ने राहुल गांधी को गंभीरता से नही लिया था, मगर जब राहुल गांधी के बयान मीडिया में आए और राजनीतिक गलियारों में चर्चा उठी कि क्या राहुल गांधी अभी भी पार्टी की कमान संभालने की इच्छा रखते हैं, तब राहुल ने तमाम बयानों व कटाक्षों पर चुप्पी साध ली थी. और वहीं कांग्रेस पार्टी ने अंदर ही अंदर यह तय करके कहा था कि राहुल गांधी को अध्यक्ष पद संभालना चाहिए.
गौरतलब है कि सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर करीब 5 घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी. वहीं बैठक में राहुल गांधी के अध्यक्ष पर संभालने की मांग उठी अंत में राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे वह निभाने के लिए तैयार हैं. पर माना यह जा रहा है कि कांग्रेस के अंतर्कलह के बीच पार्टी के नए अध्यक्ष को चुन पाना आसान नही है बावजूद इसके नए अध्यक्ष को चुनने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारियां संभालने के लिए राजी भी हो गए हैं. वहीं सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी से अब्दुल खालिक, गौरव गोगोइ्र सहित अन्य कांग्रेस समर्थकों ने आग्रह किया है कि वह पार्टी की कमान संभालें. इतना ही नहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि अब राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का नेतृत्व करने के लिए आगे आना चाहिए. व साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राहुल को पार्टी की कमान संभालने की मांग उठाई है जिसका सभी नेताओ ने समर्थन किया था.