प्यारे मियां केस : SIT रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शेल्टर होम में बरती गई लापरवाही…..
मध्यप्रदेश/भोपाल – प्रदेश के बहुचर्चित प्यारे मियां केस में पीड़ित बच्ची की मौत की जांच के लिए गठित एसआईटी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट डीजीपी को सौंप दी हैं। रिपोर्ट में कई अहम खुलासे किए गए हैं। इसमें शेल्टर होम अधीक्षिका और केयरटेकर को लापरवाह बताया गया हैं। साथ ही रिपोर्ट में कहा गया कि शेल्टर होम में बरती लापरवाही गई। यहां बच्चों का अच्छा से ख्याल नहीं रखा जाता था।
यौन शोषण पीड़िताओं को भोपाल के शेल्टर होम में रखा गया था यहां बच्ची की मौत के बाद हलचल मची। आरोप था कि बच्चियों के साथ यहां दुर्व्यवहार
होता था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय स्तर पर एसआईटी का गठन किया था। पुलिस मुख्यालय में महिला अपराध की आईजी दीपिका सूरी के नेतृत्व में गठित एसएसआईटी को बालिका गृह में बच्चों के साथ हुए व्यवहार और पूरे घटनाक्रम के साथ बच्ची की मौत से लेकर परिवार के आरोपों की जांच करने की जिम्मेदारी थी।
दस दिन में सौंपना थी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री के निर्देश पर गठित एसआईटी को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। तय समय सीमा के बावजूद डेढ़ माह में एसआईटी ने रिपोर्ट सौंपी। डीजीपी सोमवार को गृह विभाग को एसआईटी की रिपोर्ट देंगे।