नशाबंदी-शराबबंदी पर बवाल, उमा भारती कल करेगी रणनीति का खुलासा, सियासी हलचल तेज़
मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती प्रदेश में नशाबंदी और शराबबंदी को लेकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को रणनीति का खुलासा करेंगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने खासतौर पर समाज सेवा से जुड़ी एक युवती गंगा भारती “खुशबू” को इस अभियान की कमान सौंपी हैं। गंगा भारती “खुशबू” इसी दिन इस मुद्दे पर अपनी रणनीति का खुलासा करेगी।
इस से पहले भोपाल स्थित उमा भारती के आवास पर अभियान से जुड़ी महिलाएं जन जागरूकता के लिए सम्मेलन का आयोजन कर रही हैं। शराबबंदी अभियान के लिए महिला दिवस पर उमा के आवास पर दोपहर 2:00 से 4:00 के बीच होने वाले सम्मेलन में भोपाल सहित अन्य जिलों की महिलाएं शामिल होंगी।
ज्ञात हो है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने 21 जनवरी को शराबबंदी के मुद्दे पर ट्वीट के माध्यम से भाजपा शासित राज्यों में पूर्ण शराब बंदी लागू करने की अपील की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि यहां कहीं से भी घाटे का सौदा नहीं हैं। शराबबंदी से होने वाला राजस्व की क्षति को कहीं से भी पूरा किया जा सकता हैं। लेकिन शराब के नशे में बलात्कार, हत्याएं, दुर्घटनाएं और छोटी बालिकाओं के साथ होने वाली दुष्कर्म जैसी घटनाएं भयावह और समाज के लिए कलंक हैं। उन्होंने अपनी अपील के साथ गुजरात और बिहार में लागू शराबबंदी का उदाहरण दिया था।