कमलनाथ सरकार का स्पेशल ऑफर चल रहा है "लूट सके तो लूट", "कमलनाथ की छूट" – नरोत्तम मिश्रा

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। प्रदेश में होने वाले आईफा अवार्ड्स पर अभी बवाल खत्म भी नहीं हुआ था की अब अनिल अंबानी को कर्जा चुकाने पर अतिरिक्त मोहलत दे दी। जिसको लेकर प्रदेश में बड़ा बवाल खड़ा हो गया हैं। अब कांग्रेस बीजेपी इस मुद्दे को लेकर अनमे सामने आ गई है, और दोनों एक दूसरे के खिलाफ जमकर हमला बोल रहें हैं।
दरअसल अनिल अंबानी के सासन पावर प्रोजेक्ट पर बिजली, पानी और माइनिंग रॉयल्टी की करोड़ों की राशि बकाया हैं। राज्य सरकार ने पहले इसकी वसूली की मियाद एक साल बनाई थी। लेकिन अनिल अंबानी ने आवेदन कर इतनी राशि एक साल में चुकाने में असमर्थता जताई। जिसके बाद निवेश संवर्धन की कैबिनेट कमेटी ने इस पर विचार कर इसे चार साल के लिए बढ़ा दिया है और अब इसका भुगतान चार साल में किस्तों के रूप में किया जाएगा।
राज्य सरकार के इस निर्णय पर भाजपा के नेता और विधायक नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई हैं। साथ ही कमलनाथ सरकार पर बड़ा हमला भी बोला हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूरी सरकार कॉरपोरेट कल्चर पर चल रही है और गरीब का जीना मुहाल हो गया हैं। किसानों का क़र्ज़ चुकाने के लिए कमलनाथ सरकार के पास पैसे नहीं हैं। कन्यादान योजना के तहत लड़कियों को पैसा नहीं दिया जा रहा हैं। परंतु उद्योगपतियों की सहूलियत के हिसाब से अपनी नीतियां तय कर रही हैं।
बता दे कि इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने सीएम कमलनाथ पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार का स्पेशल ऑफर चल रहा है “लूट सके तो लूट ,कमलनाथ की छूट”।