प्रियंका गांधी वाड्रा का मंत्री संतोष गंगवार के उत्तर-भारतीयों वाले बयान पर पलटवार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के उत्तर-भारतीयों को दिए बयान के सम्बन्ध में जबरदस्त पलटवार करते हुए कहा की :-
बकौल प्रियंका गाँधी वाड्रा :-मंत्रीजी, आपने इतनी बड़ी बात बोली है तो अब आँकड़े भी दे दीजिए। आपने कितनी नौकरियाँ पिछले 5 साल और 100 दिन में दीं? पिछले 5 सालों में कितने उत्तर भारतीयों को नौकरियाँ दीं? Skill India कार्यक्रम के तहत कितनी नौकरियाँ दीं? हाँ याद रखिए, नौकरियाँ छीनने के आँकडें जनता के पास हैं।
बकौल प्रियंका गाँधी वाड्रा:- मंत्रीजी, 5 साल से ज्यादा आपकी सरकार है। नौकरियाँ पैदा नहीं हुईं। जो नौकरियाँ थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे।
आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं। ये नहीं चलेगा।
संतोष गंगवार के बयान पर जहां विपक्ष पलटवार के माध्यम से मंत्री व सरकार को घेर रहा है।
तो वहीँ विपक्ष की इस पूरी प्रितिक्रिया पर प्रधानमन्त्री व सरकार की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया हैं।
बहरहाल अब देखना दिलचस्प होगा की सरकार इस पुरे मामले का पटाक्षेप किस तरह से करती है।