सभी खबरें

प्रियंका और निक ने खरीदा 10 बैडरूम और 11 बाथरूम वाला घर, कीमत महज़ 144 करोड़

  • प्रियंका-निक ने 144 करोड़ का खरीदा घर
  • घर में है 10 बेडरुम और 11 बाथरुम
  • एनसीनो में अब तक की सबसे महंगी प्रापर्टी

प्रियंका और निक के इस खास घर में सात बेडरूम हैं तो वही 11 बाथरूम हैं, साथ ही छत तो काफी ऊंचे हैं और बाहर भी अच्छी खासी खाली जगह हैं। प्रियंका और उनके पति निक ने 144 करोड़ रुपये की ये प्रोपर्टी खरीदी हैं। बता दें कि द वॉल स्ट्रीट जरनल के मुताबिक उन्होंने अमेरिका के लास एंजेल्स के पास में 20 मिलियन डॉलर यानी 144 करोड़ रुपये में 20 हज़ार स्क्वायर फुट की प्रोपर्टी खरीदी हैं। 

बता दें कि ये प्रोपर्टी, जो जोनास और निक जोनास ने मिलकर खरीदी हैं। इसमें, जो जोनास ने 15 हज़ार स्क्वायर फुट ज़मीन ली है, जिसके लिए उन्होंने करीब 14.1 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं। रिपोर्ट है कि 34.1 मिलियन की ये प्रोपर्टी एनसीनो में अब तक की सबसे महंगी प्रोपर्टी हैं। रिपोर्ट है कि प्रियंका और निक के इस खास घर में सात बेडरूम हैं, 11 बाथरूम हैं, छत काफी ऊंचे हैं और बाहर भी अच्छी खासी खाली जगह हैं। 

इसके अलावा सोफी टर्नर और जो जोनास के घर में 10 बेडरूम और 14 बाथरूम हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में इस ओर इशारा किया था कि वो नया घर लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा था, “घर खरीदना और बच्चे, मेरे आगे की प्लान में शामिल हैं। ” उन्होंने ये भी कहा था कि मेरे लिए घर वहां है जहां मैं खुश हूं, जब तक मुझसे प्यार करने वाले लोग मेरे आस पास हैं। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button