ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाई अपने ख़ास मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को फटकार, कह गए ये बात

- कांग्रेस नेता सिंधिया ने जताई मंत्री तोमर पर अपनी नाराज़गी
- सिंधिया के बेहद खास मानें जाते है मंत्री तोमर
- कुछ दिनों पहले मंत्री तोमर ने छुए थे सिंधिया पैर
- नाथूराम गोडसे की पूजा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग
ग्वालियर : मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से चरणवंदन का दौर चल रहा हैं। कोई किसी के तो कोई किसी के पैर छू रहा हैं। इस बात से ख़फ़ा कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को जमकर फटकार लगाई हैं। दरअसल बीते दिनों जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे थे तो मंत्री तोमर पूरी तरह सिंधिया के पैरों पर लिपट गए थे। जिस सिंधिया ने नाराज़गी जताई थी।
बता दे कि आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं। जहां वो शहर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके अलावा वो 5 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर उस घटना को लेकर नाराज़गी जताई। और मंत्री तोमर को जमकर फटकार लगाई। सिंधिया ने कहा की में इस घटना की निंदा करता हूं। ऐसा करना सरासर गलत हैं।
जबकि, हिन्दू महासभा द्वारा नाथूराम गोडसे की पूजा करने की बात को लेकर कहा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए। महात्मा गांधी का विश्व के लोग सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने राष्ट्रपिता का कत्ल किया, उसका नाम लेना भी गलत हैं। मूर्ति पूजा की तो बात छोड़ दीजिए, मैं पूरे घटनाक्रम की निंदा करता हूं। मालूम हो कि हिन्दू महासभा द्वारा नाथूराम की पूजा की गई थी। और एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी के हत्या के ज़िम्मेदार कांग्रेस हैं।