"शिव राज" शासन में तालाब और कुओं के नाम पर मोटी रक़म हुई अंदर, जांच कराएगी सरकार, जानिए

- फिर सामने आया शिवराज सरकार के समय का घोटाला
- इस योजना के तहत मोटी रक़म की गई है अंदर
- अब जांच कराएगी कमलनाथ सरकार
Bhopal : मध्यप्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस पूर्व बीजेपी सरकार के कारनामे और घोटाले एक के बाद एक खोल रहीं हैं। या यूह कहे की शिवराज शासन में हुए जिन घोटालो में अब तक पर्दा डला हुआ था, वो अब धीरे धीरे उठने लगा हैं। व्यापम, डंपर, के अलावा कई ऐसे घोटाले है जो अब जनता के सामने आ चुके हैं।
इसी बीच अब कमलनाथ सरकार भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुई तालाब और कुओं के निर्माण को लेकर हुए घोटाले की जांच करने जा रहीं हैं। बताया जा रहा है कि सरकार ने इस मामले की जांच के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार, शिवराज शाशन में वर्ष 2013 से 2016 के बीच राज्य की बजट का एक बड़ा हिस्सा आदिवासी और पिछड़े इलाके में तालाब खुदाई और पुराने कुओं की मरम्मत के नाम पर खर्च किया। लेकिन सरकार को आशंका है कि इस योजना के तहत आदिवासी और पिछड़े इलाकों में तालाब और कुआं निर्मार्ण के नाम पर मोटी रकम का गबन हुआ हैं।
खबरों की माने तो इस योजना के तहत न तो तालाबों की खुदाई हुई और न ही कुओं का निर्माण किया गया, सिर्फ कागजों में काम दिखाकर पैसा अंदर किया गया हैं। ऐसे में अब कमलनाथ सरकार इस पुरे मामले की जांच करने जा रहीं हैं।