राष्ट्रपति ने दिया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020, विजेता बच्चों से आज मिलेंगे पीएम मोदी
राष्ट्रपति ने दिया प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020, विजेता बच्चों से आज मिलेंगे पीएम मोदी
पूरे देश के बच्चों में प्रतियोगिता के माध्यम से उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए सरकार विजेता बच्चों को पुरस्कार देती है जिसमें नवाचार, बौद्धिक उपलब्धियों, समाज सेवा, कला और संस्कृति, खेल और बहादूरी जैसे क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चे पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति जो किसी बच्चे की प्रतिभाशाली उपलब्धियों से परिचित हो, वह भी उस बच्चे का नाम पुरस्कार के लिए दे सकता है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बच्चों को दिया पुरुस्कार
देशभर से आए आवेदन पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद एक उच्च स्तरीय समिति विजेताओं का चयन करती है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 22 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए थे. जिसके बाद प्रधानमंत्री आज शाम 4.15 बजे आयोजित होने वाले एट-होम में गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले 1730 से अधिक जनजातीय कलाकारों, एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवकों और झांकी कलाकारों के साथ बातचीत करेंगे.और राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020' के 49 बाल विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे. ये 49 पुरस्कृत बच्चे देश के विभिन्न राज्यों के हैं, जिनमें एक-एक पुरस्कृत बच्चा जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश का है.