सभी खबरें

24 फरवरी के लिए तैयारियां ऐसी कि कोई चाहकर भी सुरक्षा बंदोबस्त न तोड़ पाएं

24 फरवरी के लिए तैयारियां ऐसी कि कोई चाहकर भी सुरक्षा बंदोबस्त न तोड़ पाएं

दुनिया के सबसे ताकतवर देश के ताकतवर राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी 24 फरवरी को भारत दौरे पर आने वाले है जिसके लिए इतने कड़े इंतजाम किए गए है कि कोई चाहकर भी सुरक्षा इंतजाम को नही तोड़ पाएगा। बता दें कि ट्रंप के दौरे से हफ्तेभर पहले ही अमेरिकी वायुसेना का एक विमान कल अहमदाबाद पहुंच चुका है. इस विमान से अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट आए हैं. वह अपने साथ ट्रंप की सुरक्षा करने वाले उपकरण भी लाए हैं.साथ ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट अहमदाबाद के हयात होटल में रुके हैं. ट्रंप सबसे पहले एयरपोर्ट से अहमदाबाद में मौजूद साबरमती आश्रम जाएंगे और फिर दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उद्धाटन करेंगे. अहमदाबाद में पीएम मोदी और ट्रंप करीब 22 किलोमीटर का सफर रोड से तय करेंगे.

जानिए ट्रंप की सुरक्षा के क्या है इंतजाम

  • मोटेरा स्टेडियम का हर कोना CCTV की निगरानी में होगा.
  • रोड शो के दौरान एनएसजी कमांडो और अमेरिकी स्नाइपर इमारतों पर तैनात होंगे.
  • हेलीकॉप्टर के जरिए पूरे शहर में निगरानी रखी जाएगी.
  • कुछ इलाकों में ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी.
  • अहमदाबाद में 11 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे.
  • साबरमती नदी में विशेष कमांडो गश्त पर होंगे.
  • अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक को रोका जाएगा.
  • अहमदाबाद से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव की तैयारी है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button