सीएम शिवराज के मंत्री का अजीबो-गरीब बयान, कोरोना से हो रही मौतों पर मंत्री प्रेम सिंह पटेल बोले "उम्र हो जाती है तो मरना भी पड़ता है"

सीएम शिवराज के मंत्री का अजीबो-गरीब बयान, कोरोना से हो रही मौतों पर मंत्री प्रेम सिंह पटेल बोले उम्र हो जाती है तो मरना भी पड़ता है
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- एक तरफ जहां कोरोना का कहर चरम पर पहुंचता जा रहा है तो दूसरी तरफ शिवराज सरकार के इस मंत्री के बयान ने राजनैतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि लोगों की उम्र हो जाती है तो मरना भी पड़ता है.
इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें घेर रहे हैं और कह रहे हैं कि क्या 20-22-28 साल के उम्र के जो लोग मर रहे हैं उनके मरने की समय हो गई है क्या?
साथ ही बच्चों की हो रही मौतों पर भी लोग प्रेम सिंह पटेल को घेरे में ले रहे हैं.
बताते चलें कि मंत्री प्रेम सिंह पटेल से कोरोना से हो रही मौतों के बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मौतें हुई है इन्हें कोई नहीं रोक सकता.कोरोना के लिए हम सब लोग सहयोग की बात कर रहे हैं. विधानसभा में हम सब से चर्चा कर रहे हैं मास्क पहने दूरी बनाकर रखें और डॉक्टर को दिखाएं.हर जगह डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है आप कह रहे हैं रोजाना बहुत लोग मर रहे हैं तो लोगों की उम्र हो जाती है तो मरना भी पड़ता है.यह प्रेम सिंह पटेल का वीडियो 14 अप्रैल का है वीडियो सामने आते ही लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया है
यहां देखें वीडियो :-
https://twitter.com/GarimaLokniti/status/1382633049746067459?s=19
मंत्री का यह गैर जिम्मेदाराना बयान वैसे मुश्किल वक्त में सामने आया है जब पूरे मध्यप्रदेश की हालत खराब है।
ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में लोग कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के अस्पतालों में जहां जरुरत 90 ऑक्सीजन सिलेंडरों की है, वहीं आपूर्ति सिर्फ 30 ऑक्सीजन सिलेंडरों की हो रही है।
मध्यप्रदेश का यह आंकड़ा आपको डराने के लिए काफी है। ऑक्सीजन लोगों को जीवन देता है और कोरोना के विकट दौर में मध्यप्रदेश के अस्पताल ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।
और सरकार में प्रेम सिंह पटेल जैसे मंत्री हैं, जो स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने की बजाय ऐसे अनाप शनाप बयान देकर जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं