सभी खबरें

खंडवा : मरीज को मृत बता कर परिजनों को सौंप शव, रस्ते में हुआ ज़िंदा होने का खुलासा, मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश/खंडवा – मध्यप्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा हैं। प्रदेश के लगभग हर जिलों में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच अस्पतालों की लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक मामला खंडवा जिले से सामने आया है जहां अस्पताल प्रबंधन द्वारा असंवेदनशीलता दिखाई गई।

दरअसल, यहां एक परिवार ने हालत बिगड़ने के बाद एक मरीज को खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मरीज को मृत बता कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद परिजन की मौत से पूरे घर में मातम पसरा हुआ था। वहीं सगे संबंधियों द्वारा अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी कर ली गई। इतना ही नहीं शव को एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था।

तभी अचानक मरीज के जिंदा होने का खुलासा हुआ। परिजनों ने मरीज के चेहरा देखने की इच्छा जाहिर की। परिजनों ने जैसे ही शव के ऊपर से कपड़े हटाया तो इस बात का खुलासा हुआ कि ये दूसरे मरीज का शव हैं। वहीं अन्य वार्ड में जांच करने के बाद परिजनों को उनके मरीज जीवित मिले। इसके बाद अस्पातल में परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। 

हालांकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगातार शव को खोलने से माना किया जा रहा था। लेकिन जब शव से पर्दा हटाया तो बड़ा खुलासा हुआ। वहीं, इस पूरे मामले के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन के प्रबंधन शैली पर सवाल उठने लगे हैं। जिला अस्पताल द्वारा इस तरह के असंवेदनशीलता सिरे तौर पर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।  
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button