सभी खबरें
ईरान-अमेरिका में जंग के आसार, लेकिन बीच में पिसा भारत, क्रूड ऑयल में आया भारी उछाल
नई दिल्ली – अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की महंगाई से आने वाले दिनों में राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। इसी बीच ईरान-अमेरिका के हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा हो गया हैं। बताया जा रहा है कि कीमत में साढ़े तीन फीसदी का इजाफा हुआ हैं।
इस इजाफा का भारत में भी पेट्रोल की कीमतों पर असर पड़ सकता हैं। दरअसल भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी कच्चा तेल विदेशी बाजारों से खरीदता हैं। ऐसे में महंगा क्रूड, अर्थव्यवस्था को भी भारी नुकसान पहुंचाएगा। इसके अलावा महंगे क्रूड का असर घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों पर पड़ेगा।
बताते चले कि WTI इंडेक्स पर तेल की कीमत में 4.53 फीसदी उछलकर 65.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका था।